ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स महिला प्रतियोगिता से प्रदर्शन कर लौटी बीयू की टीम
ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स महिला प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन 21 फरवरी से 24 फरवरी तक किट यूनिवर्सिटी भुबनेश्वर ओड़िसा में खेले गया। नवीन एथलेटिक्स मैदान में इन स्पर्धा को खेला गया। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की टीम में कुल 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया। 10000 मी में यूनिवर्सिटी की ओर से कोरबा की खिलाड़ी ने 30 वा स्थान हासिल किया। सभी खिलाड़ियों ने अपना बेस्ट प्रदर्शन देने का प्रयास किया। एथलेटिक्स प्रतिस्पर्धा में भारतीय ओलम्पियन दुती चन्द ने भी हिस्सा लिया और 100 मी दौड़ में गोल्ड मैडल जीती। टीम के कोच जेपी यादव ने बताया की आने वाले समय में हमारे प्रतिभागी भी यहाँ के इंडिया लेवल के खिलाड़ियों की प्रेक्टिस व परफॉर्मेंस को देखकर अपने स्किल्स में सुधार करते हुए और भी मेहनत करेंगे। ज्ञात हो की इस प्रतियोगिता में सुपर 8 में रहे खिलाडी खेलों इंडिया में भाग लेंगे।