अन्तर स्कुल टेनिस बॉल क्रिकेट का फाइनल कल
अन्तर स्कुल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन कल २६ फरवरी को होगा। हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कुल की मेज़बानी में खेले गए इस प्रतियोगिता में सेंट फ्रांसिस और स्वामी आत्मानंद स्कुल के बीच फाइनल मुकाबला होगा। १० ओवर के मुकाबले में कई स्कुल ने भाग लिया था जिसका फाइनल रिजल्ट कल लाल खदान के मैदान में तय होगा। कल के फाइनल के मुख्य अतिथि होंगे शहर विधायक शैलेश पांडेय। विसिष्ट अतिथियों में जेके ग्रुप के श्री खान, जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा , प्रदेश महासचिव युथ कोन्ग्रेस्स आशीष मोनू अवस्थी , चौकसी ग्रुप की डायरेक्टर पालक जैस्वाल, जे के कॉलेज के एचओडी श्री गिरिराज, एवं तोरवा थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार होंगे। कल के कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमिटी मस्तूरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय एवं प्राचार्य हॉली क्रॉस स्कूल सुश्री क्लैरिटा डी मेलो करेंगी। उक्त सम्बन्ध में पूरी जानकारी स्कुल के स्पोर्ट्स अफसर देवेंद्र दास ने दिया।