RANJI UPDATE पार्टनरशिप से सम्भलेगी पहली पारी में छत्तीसगढ़
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम तामिलनाडु के साथ अपने दूसरे मुकाबले में गुवाहाटी के नेहरू स्टेडियम में खेल रहे है। तामिलनाडु की टीम कल के ४ विकेट के नुक्सान पर ३०८ रनो से आगे खेलते हुए ४७० रन नौ विकेट के नुक्सान पर पारी समाप्ति की घोसना किया। तामिलनाडु के पारी में बी अपराजित ने १६६ रनो की नाबाद पारी खेला। बी इंद्रजीत और शाहरुख़ खान के क्रमश १२७ और ६९ रनो की पारी और साझेदारी ने इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में अपना योगदान दिया। छत्तीसगढ़ के टीम की और से सुमित रुइकर और अजय मंडल ने ४ और ३ विकेट चटकाए। पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए छत्तीसगढ़ की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और लगातार इंटरवल पर विकेट गिरते रहे। कप्तान हरप्रीत सिंह भतिअ नॉट आउट ४७ रन पर खेल रहे है। दिन का खेल समाप्त होने तक १०५ रन ५ विकेट के नुक्सान पर ४७ ओवर में बनाये है। ४ दिवसीय मैच में कल टीम को लम्बी पार्टनरशिप की जरूरत होगी जिससे विपक्षी टीम द्वारा बनाये बड़े स्कोर को डिफेंड किया जा सके। तामिलनाडु टीम की और से एम सिद्धार्थ और साई कुमार क्रमश २-२ विकेट लेकर आज के सफल गेंदबाज रहे।