INTER UNIVERSITY WOMENS HOCKEY रविशंकर ने उद्घाटन मैच में ९-१ के अंतर से एपीएस यूनिवर्सिटी रीवा को हराया
भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय और एस.जी.जी. यूनिवर्सिटी सरगुजा के मध्यम से अन्तर यूनिवर्सिटी महिला हॉकी का आज औपचारिक शुरुआत हो गया। आज चार मैच खेले गए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि आशिष सिंह संसदीय सचिव एवं कार्यपरिषद सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीता डूमरे अंतर्राष्ट्रीय महिला हाॅकी खिलाड़ी एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहें कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर उपस्थित रहें। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष एवं मेजबान विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य अरूण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने अपने स्वागतभाषण में प्रतिभागीयों एवं उपस्थित जनों को ‘‘सुखार्थिनः कुतोविद्या नास्ति विद्यार्थिनः सुखम्। सुखार्थी वा त्यजेद् विद्यां विद्यार्थी वा त्यजेत् सुखम्।।’’ के विचार सभी के सामने प्रकट किये और कहा की शासन, प्रशासन, जनप्रतिनिधि, शहर के गणमान्य नागरिक एवं शिक्षा विदों से हमे भरपूर सहायोग प्राप्त हो रहा है और इसका परिणाम है कि किसी भी प्रतियोगिता का आयोजन सभी के सहयोग से सहजता हो पा रहा है। उन्होने स्पोर्टस् एकेडमी की परिकल्पना और जल्द ही उसके क्रियान्वयन की बात कहीं, साथ ही आयोजन समिति में लगे सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागीयों के प्रति अभिवादन व्यक्त किया और कहा की विकास ही समय की आवश्यकता है और खिलाड़ी तथा खेल के विकास के लिए और भी ग्राऊण्ड बने। विशेष रूप मुख्य अतिथि ने कहा की जहाॅ युवा पीढ़ी क्रिकेट की ओर झुक रही हैं वहा हाॅकी को अपना भविष्य बनाने के लिए जिन बच्चीयों ने चुना है उन्हे मै अपनी शुभकामना देती हूॅ। कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों से कहा की यदि आप चाहे तो राष्ट्रीय क्या अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बन सकते है बस आपको अपने मन में एक विश्वास रखना है। कार्यक्रम के आयोजन सचिव श्री सौमित्र तिवारी संचालक शारीरिक शिक्षा एवं खेल ने अपने वक्तव्य मे कहा की विश्वाविद्यालय ने प्रदेश मे कोरोना काल के कठिन परिस्थिति के बाद लगातार 3 अन्तर्विश्वाविद्यालयीन प्रतियोगिता आयोजित कर चूका है। आज हुए 04 मैचो में पहला मैच एपीएस विश्वविद्यालय, रीवा और पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के मध्य खेला गया जिसमें पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय 9-0 से विजयी रही। दूसरा मैच सुबह 09:00 बजे अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर और सरगुजा विश्वविद्यालय, सरगुजा के मध्य खेला गया जिसमें सरगुजा विश्वविद्यालय 4-2 से विजयी रही। तीसरा मैच कलकत्ता विश्वविद्यालय और दुर्ग विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें दुर्ग विश्वविद्यालय 6-1 से विजयी रही। चौथा मैच विनोबा भावे विश्वविद्यालय और हजारीबाग टीम के बीच खेला गया। कल भी कई ४ मैच खेले जायेंगे जिसमे कई रोचक भिड़ंत देखने को मिलेंगे।