CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK यूथ फ़ुटबॉल लीग के चैंपियन बने वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी
पूर्व विधायक व सांसद स्व.राजा बहादुर सुरेंद्र कुमार सिंह की स्मृति में यूथ फ़ुटबॉल लीग का आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में १४ से 15 जनवरी को किया गया । इस आयोजन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व सांसद सुरेन्द्र कुमार जी की पुत्रि राजकुमारी जयमाला सिंह, कुँवर जितेंद्र सिंह, जयंत बहिदार, सोनू पुरोहित, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश चटर्जी व सचिव संजय ठाकुर रहे।
आयोजन में ऑल इंडिया फुटबॉल से रजिस्ट्रर्ड खिलाड़ियों व क्लबों को ही प्रवेश दिया गया । इस प्रतियोगिता में रायगढ़ की कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया था. जितेंद्र सिंह और जयमाला जी के सहयोग से यह टुर्नामेंट हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह टुर्नामेंट का दूसरा वर्ष था।
यह मैच लीग के आधार पर खेला गया जो पॉइन्ट स्कोरिंग पर आधारित था। वंडर बॉयज फुटबॉल अकादमी ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया। वंडर बॉयज 4 मैच में 3 मैच में विजयी रही और एक मैच ड्रा रहा । दूसरे स्थान पर यूथ फ़ुटबॉल अकादमी को मिला। आयोजन में सभी टीमों को पुरुष्कार वितरण किया गया और खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई । यूथ फुटबॉल अकादमी के संचालक आकाश विश्वास ने सभी सदस्य का आभार व्यक्त किया।