चैंपियन 11 ने एकतरफा मुकाबले में चिस्ती 11 को हराया
24 वर्षो के स्वर्णिम सफर को यादगार बनाते हुए चैंपियन 11 ने लांच किया नया जर्सी
स्वर्गीय नंद कुमार पटेल की स्मृति में आज खेला गया क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चैंपियन 11 बिलासपुर ने चिस्ती 11 की टीम को करारी शिकस्त देते हुए किया मैच पर कब्ज़ा। टीम अपने नाम के अनुरूप हमेशा प्रदर्शन करती आयी है, आज के मैच में टीम ने अपने उसी जज़्बे और भावना के साथ नए लांच जर्सी को पहनकर खेला। चिस्ती ११ ने पहले बैटिंग करते हुए 10 ओवर में 59 रन का लक्ष्य दिया, जिसका पीछा करने उतरी चैंपियन इलेवन की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर छठवें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। चैंपियन टीम की ओर से राजू ने 25 तथा बबलू मलिंगा ने 25 रनों का योगदान दिया। चैंपियन टीम ने शुरू से विपक्षी टीम को हाथ खोलने का कम अवसर दिया, किफायती और कसी हुई बॉलिंग करते हुए क्रमश योगेश तिवारी और विशाल ने ३ और 2 विकेट झटकाये। चैंपियन 11 के खिलाड़ी ए टी राव को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। राव ने पूरे टूर्नामेंट में 186 रन बनाये।