सेंट फ्रांसिस और स्वामी आत्मानंद स्कुल पहुंची अन्तर स्कुल क्रिकेट के फाइनल में
हॉली क्रॉस स्कूल में जारी इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के सातवे दिन पहला सेमीफाइनल मैच नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं सेंट फ्रांसिस स्कूल बिलासपुर के बीच खेला गया। नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी। जवाब में सेंट फ्रांसिस स्कूल ने मात्र 3 विकेट खोकर 86 रन बनाकर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। मैच के मैन ऑफ द मैच रहे समय जिन्होंने 17 रन और 2 विकेट लेकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाया। दूसरा सेमीफाइनल स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मस्तूरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखर के बीच खेला गया। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखर ने 7 विकेट खोकर 113 रन बनाया। लकी ने बेहतरीन 40 रन की पारी खेल। स्वामी आत्मानंद स्कूल ने मात्र 3 विकेट खोकर 114 रन बनाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। बाबा ने स्वामी आत्मानंद के लिए बेहतरीन 65 रनो की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। इस मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बाबा के नाम रहा पुरे पारी में बाबा ने 7 छक्के जड़े। फाइनल मैच सेंट फ्रांसिस स्कूल और स्वामी आत्मानंद स्कूल मस्तूरी के बीच 26 फरवरी को खेला जाएगा। सभी होली क्रॉस के स्टाफ ने दोनों टीमों को बधाई दिया।