RANJI UPDATE तामिलनाडु टीम ने २ शतकों की मदद से पहली पारी में बनाये ३०८ रन
रणजी में आज छत्तीसगढ़ ने अपने दूसरे मुकाबले में तामिलनाडु के साथ खेलते हुए ८६ ओवर में ४ विकेट ले सकी। आज दिन की शुरुआत में तामिलनाडु ने पहले टॉस जीतते हुए बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ बी इंद्रजीत ने २१ चौको के मदद से १२७ रनो की शानदार पारी खेला। दिन का दूसरा शतक बी अपरजित के नाम रहा जो की १०१ रन बनाकर नॉटआउट रहे। ८ चौके और दो छके अपरजित ने अपनी पारी के दौरान मारे। शारुख खान २८ रनो पर नाबाद खेल रहे है। दिन का खेल समाप्त होने तक तामिलनाडु ने ३०८ रन ८६ ओवर में पहली पारी में बना लिए थे। छत्तीसगढ़ की बोलिंग की बात की जाये तो सबसे सफल गेंदबाज़ रहे अजय मंडल जिन्होंने २६ ओवर में ८२ रन देकर २ विकेट चटकाए। छत्तीसगढ़ के कप्तान हरप्रीत भाटिया ने आज ६ गेंदबाज़ का इस्तेमाल किया।