ALL INDIA INTER UNIVERSITY GAMESबीयू के तीरंदाजों ने लगाए सटीक निशाने
आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी गर्ल्स और बॉयज केटेगरी में खेला जा रहा तीरंदाज़ी प्रतियोगिता चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में आयोजित है। बिलासपुर यूनिवर्सिटी की १४ खिलाड़ियों एवं कोच के सदस्यों की टीम स्पर्धा में भाग ले रहे है। यह प्रतियोगिता २४ से २८ फरवरी के बीच खेला जा रहा है। आज के मुकाबले में गर्ल्स टीम ने जहा ५० मीटर पर अपने निशाने साधे वही बालक वर्ग में ५० और ३० मीटर पर खिलाड़ियों ने निशाने लगाए। टीम के कोच मनमोहन पटेल से हुए हमारी बातचीत में उन्होंने बताया की बालक वर्ग में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। परिणाम के सम्बन्ध में पूछने पर उन्होंने कहा की कल सभी नतीजे मिल जायेंगे। श्री पटेल ने आगे जोड़ते हुए कहा की पूर्व में तय कार्यक्रम कोविड को देखते हुए टला था लेकिन जो नयी तिथि मिली उसमे तैयारी के लिए कम समय खिलाड़ियों को मिला। ज्ञात हो की आज के मुकाबले के लिए खिलाड़ी आज ही सुबह चंडीगढ़ पहुंचे थे और उन्हें परफॉर्म करने के लिए न रेस्ट मिला और ना ही कोई डाइट। खिलाड़ियों ने आज भूखे रहकर परफॉर्म किया और अपने खेल के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं छोड़ा। बालक वर्ग में जय प्रकाश और नकुल ने ५० और ३० मीटर के शूटिंग में क्रमश कुल ७२० अंको में ६१२ और ६३६ पॉइंट्स हासिल किये है। श्री पटेल ने जानकारी देते हुए कहा की टीम को प्रॉपर रेस्ट मिलता तो खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। कल बालिका ग्रुप में ३० मीटर की शूटिंग होगा। ओलिंपिक राउंड और टीम इवेंट्स के मुकाबले आगामी दिनों में होगा। कोच पटेल ने बताया की टीम के परफॉरमेंस से ऐसा लगता है की बीयू की टीम दोनों वर्गो में टॉप १० टीम में जरूर शामिल होगा।