चौकसे की क्रिकेटर निदा फातिमा और अपूर्व सिंह ठाकुर बीयू की टीम में शामिल
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ट्रायल प्रतियोगिता में चौकसे कॉलेज की बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा नीदा फातिमा और बीए प्रथम वर्ष की अपूर्व सिंह ठाकुर का चयन हुआ है. दोनों चयनित खिलाड़ी बिलासपुर यूनिवर्सिटी की ओर से अन्तर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट में अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी शाहिद जी ने बताया की अटल बिहारी विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम का चयन चौकसे कालेज लाल खदान मैदान में हुआ, जिसमें बिलासपुर सेक्टर और कोरबा सेक्टर के लगभग 50 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्रायल चयन प्रतियोगिता में भाग लिया था. ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर चौकसे के महिला क्रिकेटर खिलाड़ी निदा फातिमा और अपूर्व सिंह ठाकुर का चयन किया गया. यूनिवर्सिटी की टीम में चयन होने पर महाविद्यालय ने खिलाड़ियों को बधाई दिया।