CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ BILASPUR DESK राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाल प्रतियोगिता में बिलासपुर के आदित्य शामिल होते हुए जीता गोल्ड मेडल
जिला बास्केटबॉल संघ और सेंट जेवियर स्कूल के आदित्य सिंह ने 67वीं राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता जो कि 4 से 7 जनवरी तक राजनांदगांव में आयोजित था में आदित्य ने छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.
छत्तीसगढ़ टीम को यह सम्मान मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल शिक्षा मंत्री के हाथों ट्रॉफी एवं गोल्ड मेडल दिया गया. समापन समारोह में बिलासपुर के संभागीय शिक्षा अधिकारी प्रसाद जी भी उपस्थित थे.
आदित्य सिंह बिलासपुर जिला बास्केटबॉल संघ के खिलाड़ी है, इन्होंने पूर्व में रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर छत्तीसगढ़ की टीम का प्रतिनिधित्व किया. बिलासपुर टीम के कोच रूपेंद्र सिंह ठाकुर थे. आदित्य सेंट जेवियर स्कूल के नवी क्लास के छात्र है.
आदित्य के इस जीत पर बास्केटबॉल संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष डॉ. संतोष बाजपेई, सचिव डॉ. सुधीर राजपाल, आनंद सिंह, अमित पिल्ले, अमित मंडल, ओमकार जायसवाल एवं उसकी शाला के प्राचार्य श्रीमती सुप्रिया ए. पी. एवं शाला के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दिए.