अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अन्र्तविश्वविद्यालयीन महिला हाकी प्रतियोगिता आयोजन तैयारी पर समीक्षा बैठक सम्पन्न
24 फरवरी को पूर्वी क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालयीन महिला हाकी प्रतियोगिता आयोजन के संबंध में मेजबान अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के प्रतियोगिता आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक हुआ। इस अवसर पर सौमित्र तिवारी (प्रभारी संचालक शारीरिक शिक्षा) ने बैठक का औपचारिक उदद्याटन किया। पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन महिला हाकी प्रतियोगिता बिलासपुर शहर के स्व. बी.आर. यादव हाकी स्टेडियम, बहतराई में खेला जायेगा। इस स्पर्धा में विभिन्न राज्यों से टीम हिस्सा लेगी। प्रतिस्पर्धा के उद्घाटन सत्र में संसदीय सचिव एवं कार्यपरिषद सदस्य डाॅ. रश्मि सिंह एवं अंतराष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी श्रीमती नीता डूमरे उपस्थिति होंगी। आयोजन के संचालन, व्यवस्था तथा प्रबंधन हेतु विभिन्न समितियों का निर्माण किया गया, टीम प्रबंधक, प्रशिक्षको एवं खिलाड़ियों की आवास व्यवस्था बहतराई स्टेडियम में की गई है। व्यवस्था के सम्बन्ध में श्री तिवारी ने बताया की विश्वविद्यालय कें कर्मचारियों की दो पालीयों में उपस्थित रहने के निर्देश के साथ आयोजन पर सभी सदस्यों से वर्तमान स्थिति पर जानकरी प्राप्त कर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गयी। बैठक में प्रतियोगिता संचालन समिति से क्रीधाधिकारी अजय सिंह, डॉ बसंत अंचल, डॉ मुकेश गोरे, डॉ आलोक शर्मा, आशीष बाजपेयी, चन्द्र प्रताप सिंह, विकास शर्मा, मनीष सक्सेना, अविनाश ठाकुर आदि उपस्थित रहें।