CHHATTISGARH SPORTS NEWS
KHELNEWZ RAIGARH DESK जिला फुटबॉल संघ द्वारा अंडर 15 बॉयज़ और गर्ल्स फुटबॉल स्पर्धा का हुआ शानदार आगाज़
जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयु वर्ग 15 वर्ष बालक, बालिका फ़ुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में शहर के 10 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सुभाष पांडेय पूर्व सभापति नगर निगम रायगढ़ एवं कार्यक्रम के अध्य्क्ष श्रीकान्त सोमवार अनुसूचित जाति राष्ट्रीय कार्यकरणी सदस्य, विशिष्ट अथिति मुकेश चटर्जी जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, शाखा यादव प्रभारी महामंत्री कांग्रेस कमेटी और वरिष्ठ खिलाड़ी जैम्स वर्गीस उपस्थित थे.
आज का प्रथम मैच प्रोकन स्टार और यंग बॉयज के मध्य खेला गया. प्रोकन स्टार 5 – 0 से विजयी रही। दूसरा मैच रीगल क्लब व मूविंग स्टार के मध्य खेला गया जिसमें रीगल क्लब 5 – 1 से विजयी रहा। इस मैच के निर्णायक शारदा सिंह गहलोत, सूरज ठाकुर, सचिन निर्मलकर रहे। उक्त जानकारी जिला फुटबॉल संघ से संजय ठाकुर व विजेंद्र यादव ने दिया।