एलसीआईटी की नंदनी सिंह और आकाश ठाकुर अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम में शामिल
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर की महिला हैंडबाल टीम में नंदनी सिंह और पुरूष टीम में आकाश कुमार ठाकुर एलसीआईटी कालेज का चयन किया गया है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम में महिला वर्ग में नंदनी सिंह बीए एलएलबी की प्रथम वर्ष की छात्रा है और पुरुष वर्ग में आकाश कुमार ठाकुर बी एस सी अंतिम वर्ष के छात्र है. नंदनी का चयन गोलकीपर के लिए किया गया है, जबकि आकाश का चयन शूटर के लिए किया गया है. श्री जैसवाल ने आगे जोड़ते हुए कहा की आकाश इंटर कालेज हैंडबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में 8 गोल कर अपने कॉलेज को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभा चुके है. बिलासपुर सेक्टर टीम में भी आकाश का चयन हुआ था जहा शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए कोरबा सेक्टर के साथ हुए फाइनल मुकाबले में बिलासपुर सेक्टर की ओर से सबसे ज्यादा 9 गोल आकाश ठाकुर ने किया था. आकाश ठाकुर और नंदनी सिंह के बीयू की हैंडबॉल टीम में चयन होने पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उप संस्था प्रमुख अंकित जैन निर्देशक डॉ. पीयूष कांत पांडेय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, प्राचार्य इंजीनियरिंग विभाग डॉ. श्रुति राठौर, उपप्राचार्य इंजीनिरिंग विभाग शुभी श्रीवास्तव , साइंस विभाग प्रमुख अभिषेक केशरवानी, लॉ विभाग प्रमुख अभिनव प्रधान, कॉमर्स विभाग प्रमुख शेख आदिल डल्ला, कला विभाग प्रमुख उमेश पटनायक, नीरज सोनी, शैलजा रेड्डी, अमित सोनी आदि ने बधाई दी है.