ALL INDIA INTER UNIVERSITY KABADDI छत्तीसगढ़ से कबड्डी में खेलो इंडिया में पहुंचने वाला सीवीआरयू बना पहला यूनिवर्सिटी
डॉ सीवी रमन यूनिवर्सिटी की पुरुष कबड्डी टीम ने खेलो इंडिया में अपना स्थान पक्का करते हुए राज्य की पहली विश्वविद्यालय की टीम होने का गौरव हासिल किया है। विश्वविद्यालय को यह उपलब्धि पुरुष कबड्डी टीम ने रोहतक में चल रहे आल इंडिया अन्तर यूनिवर्सिटी की प्रतियोगिता में अपने बेहतरीन खेल से दिया है। सीवीआरयू ने पुल के तीन मैचों में पहला मैच भिवानी विवि हरियाणा से 41-47 से गवाने के बाद अपने दोनों मैचेस में शानदार वापसी करते हुए पहले गढ़चिरौली महाराष्ट्रा को 47-32 के अन्तर से फिर अन्तिम लीग मैच में तिरुचिरापल्ली तमिलनाडु की टीम को 41-34 के अन्तर से पराजित करते हुए अन्तिम आठ में अपनी जगह सुनिश्चित किया। यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने जानकारी साझा करते हुए कहा की कबड्डी में जिस दम खम से टीम ने अपना प्रदर्शन किया है और आल इंडिया यूनिवर्सिटी जैसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में देश के ८ बेस्ट टीम में सीवीआरयू की टीम का शुमार होना और खेलो इंडिया में परफॉर्म करना विश्विद्यालय ही नहीं पुरे प्रदेश के लिए हर्ष और गौरव का विषय है। ज्ञात हो कि आल इंडिया में श्रेष्ठ 8 टीमें खेलो इंडिया में भाग लेगी जो की आगामी मार्च में चेन्नई में होना प्रस्तावित है। सीवी रमन की टीम के खिलाड़ियों में वीरेंद्र, संस्कार मिश्रा, सोमू नेताम, उमेश रेहान, मनीष जगत, बिसाहू जयविजय, आकाश वैष्णव, विजय साहू, दुर्गेश, प्रवीण कुमार, एवं रितिक इसके अतिरिक्त कोच डॉ गणेश खाण्डेकर और प्रबंधक डॉ शंकर यादव विभागाध्यक्ष शारीरिक शिक्षा टीम से शामिल है।