INTER SCHOOL CRICKET हॉली क्रॉस को हारते हुए आत्मानंद स्कूल ने सेमी फाइनल में जगह बनाया
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में चल रहे इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवे दिन मेज़बान टीम और स्वामी आत्मानंद स्कूल मस्तूरी के मध्य क्वार्टर फाइनल का मैच खेला गया। हॉली क्रॉस स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 75 रन १० ओवर में बनाये। जवाब में स्वामी आत्मानंद स्कूल मस्तूरी ने 4 विकेट खोकर 76 रन बनाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाया, मैन ऑफ द मैच स्वामी आत्मानंद के खिलाड़ी बाबा को 56 रन एवं तीन विकेट लेने के लिए मिला। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मस्तूरी के टीम को शानदार जीत के लिए मुख्य अतिथि श्रीमती साधना प्रधान, सिस्टर रेणुका , सिस्टर अर्जेवा एवं होली क्रॉस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर शुक्ला एवं सभी स्टाफ व आयोजक समिति के सदस्य जितेन ठाकुर ,खेत्रो महानंद ,अभिनव पांडे, श्रीमती ममता सिंह, करण पांडे, दीपक बारा एवं राहुल गेदाम ने टीम को बधाई दी। सेमीफाइनल की चार टीमें इस प्रकार हैं पहला मैच सेंट फ्रांसिस स्कूल एवं नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच स्वामी आत्मानंद स्कूल मस्तूरी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखर के बीच होगा, यह दोनों मैच २४ फरवरी को खेला जाएगा। मैच की शुरुआत 8:15 सुबह एवं दूसरा मैच 11:00 बजे खेला जाएगा। तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच भी उसी दिन 2:30 बजे खेला जाएगा।