वीर शिवाजी बिलासपुर ने मधुबन खुर्द को ३९ अंको के भरी अंतर से हराकर जीता कबड्डी प्रतियोगिता
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कुरियारी जिला जांजगीर चापा में आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में वीर शिवाजी चिंगराजपारा बिलासपुर के कबड्डी टीम ने फाइनल में हुए एकतरफा मुकाबले में मधुबन खुर्द जिला बलौदाबाजार को हराकर इस साल का 15 वा कबड्डी का खिताब अपने नाम किया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय ओपन पुरुष कबड्डी स्पर्धा जो कि कुरियारी पामगढ़ ब्लॉक में तीन दिवसीय कबड्डी का आयोजन किया गया था. फाइनल मुकाबले में वीर शिवाजी चिंगराजपारा मधुबन खुर्द जिला बलौदाबाजार को 48 -09 के मुकाबले 39 अंको से पीटते हुए कबड्डी का ओपन चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया. इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोरबा को 35-15 के मुकाबले 20 अंको से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. विजेता टीम बिलासपुर को 15000 रु व ट्रॉफी, उपविजेता मधुबन खुर्द टीम को 10000 रु व ट्रॉफी आयोजन समिति द्वारा दिया गया. प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिलासपुर टीम के गोविन्दा सिदार को 1500 रु व ट्रॉफी व सुजल जांगड़े को बेस्ट कैचर के लिए 1000 रु व ट्रॉफी से नवाजा गया. विजेता टीम में गोविन्दा सिदार(कप्तान), मनीष यादव, हेमन्त कैवर्त, सुजल जांगड़े, नीरू, दीपांशु, विष्णु, विकास, और नितेश आदि शामिल थे इनके विजेता होने पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव , छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवधराम चंद्राकर, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग चैयरमेन हेमन्त यादव , जिला रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया व्यायाम शिक्षक जितेंद्र सराफ, नारायण यादव, राकेश देवांगन , महेंद्र पटेल आदि ने बधाई दी है.