छत्तीसगढ़ की अंडर १९ टीम आगामी मैचेस के लिए भिलाई कैम्प में बहा रही है पसीना
छत्तीसगढ़ की अंडर १९ टीम आगामी कुछ बिहार ट्रॉफी जो की कोरोना के वजह से स्थगित हो गयी थी के दुबारा शुरू होने की स्तिथि को देखते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ द्वारा फैसला लेते हुए भिलाई में टीम का कैम्प शुरू कर दिया गया है। टीम के मुख्य कोच है श्री गोपालन और सहयक कोच एवं मैनेजर ओपी यादव टीम के साथ कैम्प में पूरी तैयारी में जुटे है। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ की अंडर १९ टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। श्री यादव ने हमसे बात करते हुए बताया की रणजी के मैचेस जिस प्रकार रिज्यूम हुए है इसको देखते हुए लग रहा है की अंडर १९ के बचे हुए मैचेस के भी डेट्स जल्द आने की सम्भावना है। टीम जिस कंसिस्टेंसी से पिछले दौरे में प्रदर्शन कर चुके है वैसा ही प्रदर्शन दोहराने के लिए कैम्प में पसीना बहा रही है। श्री यादव ने बताया की नेट्स में टीम जितनी संतुलित दिख रही है वैसा ही प्रदर्शन मैचेस में देखने को मिलेगा।