INTER SCHOOL CRICKET शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ओखर और नेशनल इंग्लिश मध्यम स्कुल ने बनाया सेमी फाइनल में जगह
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जारी इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन में । आज तीन मैच खेला गया। पहले मैच में सेंट फ्रांसिस एवं लाला लाजपत राय स्कूल के बीच खेला गया जिसमें सेंट फ्रांसिस स्कूल के मोहित ने 38 रनों की शानदार पारी खेलते हुए विपक्षी टीम को 90 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाला लाजपत राय स्कूल की टीम मात्र 55 रन ही बना पायी। मोहित ने अपनी पारी में शानदार छह छक्के लगाए जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया। दूसरा मैच सेंट विंसेंट पलोटी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओखर के बीच हुआ । सेंट विंसेंट पलोटी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 84 रनों का लक्ष्य दिया जिसे शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ओखर ने मैन ऑफ द मैच लकी के 28 रनों की बदौलत 1 ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। आज के दिन का आखरी मैच मल्टीपरपस स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ओखर के बीच खेला गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ओखर की टीम ने लकी के शानदार 51 रनों की बदौलत 96 रनों का लक्ष्य दिया। मल्टीपरपस स्कूल की टीम मात्र 77 रन पर सिमट गई । लकी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पांचवे दिन के मैच में नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला ओखर दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं और कल क्वार्टर फाइनल का चौथा मैच खेला जाएगा जिसमें जिससे सेमीफाइनल की चौथी टीम तय होगा। सभी टीम के शानदार जीत के लिए मुख्य अतिथि सिस्टर रेणुका, सिस्टर अजेया एवं होली क्रॉस स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर क्लेरीटा के साथ संपूर्ण स्टाफ एवं आयोजक समिति के सदस्य श्री जितेन्द्र ठाकुर, खेत्रो महानंद ,दिवेंद्र दास (कोच) ,अभिनव पांडे ,श्रीमती ममता सिंह ,करण पांडे, दीपक बारा एवं राहुल गेदाम ने बधाई दी।