एलसीआईटी की क्रिकेटर इशिका त्यागी बीयू की टीम में शामिल
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम ट्रायल प्रतियोगिता में एलसीआईटी की बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा इशिका त्यागी का चयन हुआ है. इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि अटल बिहारी विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम का चयन चौकसे कालेज लाल खदान मैदान में हुआ, जिसमें बिलासपुर सेक्टर और कोरबा सेक्टर के लगभग 50 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्रायल चयन प्रतियोगिता में भाग लिया था. महिला खिलाड़ियों की खेल कौशल के आधार पर बिलासपुर विश्वविद्यालय की महिला क्रिकेट टीम का चयन किया गया जिसमें एलसीआईटी कालेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस की महिला क्रिकेट खिलाड़ी इशिका त्यागी का चयन अच्छे परफॉरमेंस के आधार पर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया. यूनिवर्सिटी की टीम में चयन होने पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उप संस्था प्रमुख अंकित जैन निर्देशक डॉ. पीयूष कांत पांडेय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, प्राचार्य इंजीनियरिंग विभाग डॉ. श्रुति राठौर, उपप्राचार्य इंजीनिरिंग विभाग शुभी श्रीवास्तव , नीरज सोनी, शैलजा रेड्डी, अमित आदि ने बधाई दिया है