तीन दिवसीय क्योकुशीन कराटे के ट्रेनिंग कैंप में खिलाड़ी रूबरू हुए फुल कांटेक्ट मार्शल आर्ट की बारीकियों से
कोलकाता के हावड़ा में १८ से २० फरवरी तक तीन दिवसीय फुल कांटेक्ट मार्शल आर्ट के अंतर्गत कराटे का सबसे मजबूत ट्रेनिंग जिसे क्योकुशीन के रूप में जाना जाता है का ट्रेनिंग कैंप ईस्ट मार्शल आर्ट अकादमी के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। कैंप में कराटे के प्रशिक्षक एवं पूर्व भारतीय हेड रह चुके काजल घोष, छत्तीसगढ़ कराटे के ब्रांच चीफ मनोज वर्मा, और कराटे के वर्ल्ड चैंपियन देबयान घोष के मार्गदर्शन में शामिल हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। कैम्प में चार राज्यों के जिनमे छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, और उत्तरप्रदेश के खिलाड़ी शामिल हुए। शामिल खिलाड़ियों में छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के खिलाड़ियों ने अपने बेल्ट ग्रैजुएसन की परीक्षा में हिस्सा लिया और उत्तीर्ण हुए। छत्तीसगढ़ कराटे के ब्रांच चीफ मनोज वर्मा ने हमे जानकारी देते हुए बताया की सभी प्रतिभागियों ने इन तीन दिवसीय चले कैंप में डिसिप्लिन, अपने जीवन के वैल्यूज, सेल्फ डिफेन्स टेक्निक्स का ज्ञान लिया जो उन्हें आगामी समय के जीवन में काफी लाभ देगा।