बार एसोसिएशन क्रिकेट लीग का आगाज़ ५ मार्च से
१८ फरवरी को होटल शिवा इन में बीएसीएल (Bar Association Cricket League) क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले 10 टीमों का नीलामी रखा गया था, जिसमें आईपीएल की तर्ज पर सभी एडवोकेट प्लेयर की बोली लगी एवं बढ़-चढ़कर टीम ओनर्स ने हिस्सा लिया और अपने पसंदीदा प्लेयर को खरीदने के लिए बोलियां लगाई। यह टूर्नामेंट 5 मार्च से रघुराज स्टेडियम में प्रारंभ होगाऔर इसका समापन 3 अप्रैल को होगा। प्रो सॉफ्ट बॉल से मैच इन प्रतियोगिताओ में खेले जायेंगे जो की १० ओवर के होंगे। इस सम्बन्ध में जब हमारी बात एसोसिएशन के सदस्य नीतांश कुमार से हुई तो उन्होंने बताया की इन मैच का उद्देश्य मनोरंजन और साथ ही साथ फिटनेस को बढ़वा देने के लिए आयोजित है। ऑक्शन में बहादुरी बटालियन, सिन्हा स्वैगर, मिर्ज़ा माइटी वारियर्स, वाईसी शूटर्स, स्वैग वारियर्स, भारत टाइटंस, परांजपे चैंपियंस, शर्मा शार्क्स, त्रिपाठी सुपर किंग्स, एडीपी अवेंजर्स की टीम मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे। ज्ञात हो की इन तमाम टीम के ओनर्स भी वरिष्ठ अधिवक्ता है। ऑक्शन के अवसर पर छत्तीसगढ़ अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।