अन्तर स्कुल क्रिकेट में हॉली क्रॉस ने शांतिनिकेतन को हराते हुए क्वार्टर फाइनल में बनाया स्थान
होली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में इंटर स्कूल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आज चौथे दिन में 3 मैच खेला गया। आज का पहला मैच नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल एवं शासकीय स्कूल देवरी खुर्द के बीच हुआ जिसमें नेशनल इग्लिश मीडियम स्कूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए १० ओवर में 121 का स्कोर बनाया, लक्ष्य का पीछा करते हुए शासकीय स्कूल की टीम ने 10 ओवर में 79 रन ही बना पाए। नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल ने 40 रन से जीतते हुए मैच अपने झोली में किया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे हरदीप। दूसरे मैच में सेंट जेवियर्स स्कूल भरनी एवं नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के बीच क्वार्टर फाइनल का मैच खेला गया जिसमें सेंट जेवियर स्कूल भरनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया। सेंट जेवियर्स ने 98 रन का लक्ष्य नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल के बीच रखा जिसे नेशनल इंग्लिश मीडियम ने स्कोर का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे एमडी निषाद। निषाद ने आज लगातार तीन छक्के जड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित किया। आज के तीसरे मैच में मेजबान टीम हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी एवं शान्तिनिकेतन स्कूल के बीच खेला गया। हॉली क्रॉस स्कूल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए शांति निकेतन के समक्ष 168 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। रविश ने सर्वाधिक 9 छक्के और 3 चौकों की मदद से 72 रन बनाया। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए शांतिनिकेतन स्कूल ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर केवल ११४ रन ही बना पाए। शांतिनिकेतन के बल्लेबाज उमान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पारी को सँभालने की कोशिश किया लेकिन हॉली क्रॉस के इशांत उरांव की गेंदबाजी में उमान क्लीन बोल्ड हो गए बाकी के बल्लेबाज़ बहुत ज्यादा देर टिक नहीं पाए जिससे 45 रन हॉली क्रॉस की टीम ने यह मैच अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच इशांत उरांव रहे। सभी टीम को उनके बेहतर खेल के लिए मुख्य अतिथि सिस्टर रेणुका , सिस्टर अजेया एवं होली क्रॉस स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर सिस्टर क्लेरीटा सहित संपूर्ण स्टाफ एवं आयोजक समिति के सदस्य जितेंद्र सिंह ठाकुर, दिवेन्द्र दास (कोच), अभिनव पांडे , श्रीमति ममता सिंह, करण पांडे ,दीपक बारा एवम राहुल गेदाम ने टीम को बधाई दी I