एलसीआईटी ने जे पी वर्मा महाविद्यालय को 4 गोल से हराकर जीता हैंडबॉल प्रतियोगिता
बिलासपुर के शासकीय विज्ञान महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल पुरुष वर्ग का खिताब एलसीआईटी महाविद्यालय बोदरी बिलासपुर ने जीता। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा अधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया कि एलसीआईटी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड साइंस बिलासपुर की पुरुष हैंडबॉल टीम ने शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा महाविद्यालय को 08 -04 के मुकाबले 4 गोल से हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम में – आकाश ठाकुर (कप्तान), अनमोल तिर्की, हिमांशु कुलमित्र,आयुष ठाकुर, प्रियांशु सिंह, धनेश्वर प्रजापति,पुष्पेंद्र मिश्रा, आदि शामिल थे इनके विजेता होने पर महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उप संस्था प्रमुख अंकित जैन निर्देशक डॉ. पीयूष कांत पांडेय प्राचार्य डॉ. अर्चना शुक्ला, उपप्राचार्य अभिनव पाल, प्राचार्य इंजीनियरिंग विभाग डॉ. श्रुति राठौर, उपप्राचार्य इंजीनिरिंग विभाग शुभी श्रीवास्तव , नीरज सोनी, अमित आदि ने बधाई दिया है