बिलासपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट संघ और आय कर विभाग का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट संपन्न
बिलासपुर चार्टर्ड अकाउंटेंट संघ और आय कर विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वार्षिक स्पोर्ट्स मीट जो की १९ और २० फरवरी के बीच संपन्न हुआ। १८ खिलाड़ी चेस में चार्टर्ड अकाउंटेंट संघ और आयकर विभाग से इसमें शामिल हुए। जिला चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए कहा की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओ में सीए गौरव सिन्हा और सीए अजय लाडीया ने चेस में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। चेस के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस आदि खेल में भी प्रतिभागियों ने हाथ आजमाए। २१ फरवरी को अतिरिक्त कमिश्नर आयकर विभाग के श्री देबाशीष लाहिरी सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।