डेविल स्पोर्टिंग ने जीता स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति 7 ए साईड फुटबॉल टूर्नामेंट
क्रीड़ा भारती एवम बिलासपुर जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय लालखदान फुटबॉल मैदान में आयोजित स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति 7 ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच डॉ. एस. एल. निराला प्राचार्य शास. नवीन महा सकरी के मुख्य आतिथ्य एवम श्रीमान नागेंद्र राय जी उपसरपंच लालखदान मेहमंद की अध्यक्षता तथा डॉ. अजय सिंह अध्यक्ष बिलासपुर जिला फुटबॉल संघ एवम निरंजन नाथ युवा समाज सेवी के विशिष्ट आतिथ्य में में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सुनिता गौतम के चित्र पर माल्यार्पण एवं भारत माता तथा हनुमान जी का पूजा अर्चन कर किया गया। अतिथियों का स्वागत समिति के द्वारा अभिनंदन करके किया गया। फाइनल मैच के पूर्व बालिकाओं का प्रदर्शन मैच खेला गया जिसमें डीएफए बिलासपुर की बालिका टीम विजेता रही। दोनो टीमों को आयोजन समिति की ओर से विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवम व्यक्तिगत पुरुष्कार प्रदान किया गया। इसके बाद प्रारंभ हुआ फाइनल मैच जिसमें फ्रेंड्स ब्वॉयज एवम डेविल स्पोर्टिंग की टीमें आमने सामने थी। अतिथियों का खिलाड़ियों से परिचय के बाद और मैच शुरू हुआ । दोनो ही टीमों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। आक्रमण पर आक्रमण का दौर चलता रहा । डेविल स्पोर्टिंग के चंदू ने शानदार गोल दागकर अपनी टीम को एक शून्य की बढ़त दिला दी। फ्रेंड्स ब्वॉयज टीम अंत तक यह बढ़त कम नहीं कर सके। कुछ एक अवसर मिले भी पर वह गोल में तब्दील नहीं हो सके । इस प्रकार डेविल स्पोर्टिंग एक शून्य से विजेता होने का गौरव हासिल किया। इस प्रतियोगिता मे विजेता को आयोजन समिति के ओर से 21,000 रुपए नगद , ट्रॉफी एवम व्यक्तिगत पुरस्कार और लोअर टी शर्ट तथा उपविजेता को 11,000 रुपए नगद , ट्रॉफी, एवम व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में टी शर्ट प्रदान किया गया। प्रत्येक मैच में मैन आफ द मैच के रूप में फुटबॉल बूट एवम मैन ऑफ द सीरीज हीरो रेंजर साइकिल प्रदान किया गया । फाइनल का मैन ऑफ द मैच चंदू डेविल स्पोर्टिंग को प्रदान किया गया तथा मैन ऑफ द सीरीज डेविल स्पोर्टिंग के तुषार यादव को दिया गया । मैन ऑफ द सीरीज विशाल प्रजापति के द्वारा प्रदान किया गया। मैच के निर्णायकों राजा मुखर्जी , रानू दाडेल , विशाल प्रजापति , ई सुनील कुमार , सानंद कुमार , सुमन एवम नंदिता को आयोजन समिति की ओर से आकर्षक पारितोषक प्रदान किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। अतः हमें स्वस्थ रहने के लिए खेलना आवश्यक है और फुटबॉल खेलना तो सारी शरीर का कसरत है । अध्यक्ष महोदय ने कहा की लालखदान जैसे स्थान में इतना बड़ा आयोजन गर्व की बात है अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को राज्य स्तरीय के रूप में करने का प्रयास किया जाएगा । आज के इस फाइनल मैच में प्रमुख रूप से विशाल दीक्षित, अनिल निषाद, डा. अजय यादव, सुनील सिंह, भूपेंद्र पाण्डेय, मोहन बहादुर थापा, जीवन रजक, शिवमणि गौतम, शांतनु घोष, मधु बाबू , राजू एलुकर , दीपक तीमोथी , जावेद अली , डा. शाज़िया अली , श्रीमती सीमा थापा , माजिद अली , शेख शमीम , श्रीकांत प्रजापति, छोटू मसीह , रमेश यादव , उपेंद्र तिवारी , ऋषभ गौतम , तनिष्क गौतम आदि उपस्थित थे । यह जानकारी आयोजन सचिव क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ प्रांत के सहप्रांत मंत्री डा. तारणीश गौतम ने दिया।