प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुरूआती मैच रतनपुर चैंपियंस के नाम रहा
बिलासपुर के रेलवे क्षेत्र बंगला यार्ड के मैदान में आज से शुरू हुआ प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता। कुल ३२ टीम इस स्पर्धा में भाग लेंगी, जिसमे प्रतिदिन ६ मैच खेले जायेंगे। २५ फरवरी तक होने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रति मैच ६ ओवर का होगा। सेमी फाइनल और फाइनल के मुकाबले फ्लड लाइट की रौशनी में खेला जायेगा। आज शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि निरंजन नाथ, आशीष गोयल, एवं तमाश कश्यप खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करने के लिए उपस्थित रहे। पहले मुकाबले में न्यू इंडिया टीम का मुकाबला रतनपुर चैंपियन से हुआ जिसमे रतनपुर की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ताबरतोड़ ८१ रन बनाये जिसके मुकाबले न्यू इंडिया की टीम ७७ रन ही बना सकी। पहला मुकाबला रतनपुर चैंपियन ने अपने नाम किया। टूर्नामेंट के आयोजन समिति में दीपक मानिकपुरी, सुशिल यादव, सूरज प्रधान, प्रशांत, रवि परियानी, और विक्की श्रीवास है।