आत्मानंद स्कुल ने सेंट ज़ेवियर स्कुल के ऊपर इंटर स्कुल क्रिकेट में आसान जीत दर्ज की
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कुल में आयोजित टेनिस बॉल इंटर स्कुल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन एक ही मुकाबला खेला गया जो की आत्मानंद स्कुल मस्तूरी और सेंट ज़ेवियर सिरगिट्टी के बीच में हुआ। मस्तूरी की टीम ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पहले बल्लेबाज़ी करने वाले सेंट ज़ेवियर स्कुल को १० ओवर में ६६ रन पर ही रोक दिया। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी आत्मानंद स्कुल के खिलाड़ियों ने ५ ओवर पहले ही लक्ष्य को अपने ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी से हासिल कर लिया। आत्मानंद स्कुल के खिलाड़ी मानस को ४ विकेट लेने पर मैन ऑफ़ द मैच के खिताब से मुख्य अतिथि रहे सेंट ज़ेवियर सिरगिट्टी स्कुल के प्राचार्य संतोषी डाकुआ ने सम्मानित किया।