गोंडवाना लेजेंड्स बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता बने मनीष ओबेरानी और रवि विधानी की जोड़ी
गोंडवाना लेजेंड्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज हुए सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का मुजायरा किया। आज के मुकाबले में राकेश पांडेय चेयरमैन वीआईपी क्लब, रामावतार जैन, रणजी खिलाड़ी विशाल कुशवाहा और सुरेश निहाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। आज के मुकाबले में विजेता टीम विपक्षी टीम के ऊपर हावी रही और सीधे सेटों में जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। फाइनल मुकाबले में मनीष ओबेरानी और रवि विधानी की जोड़ी ने २१-१४ और २१-1७ से अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ी अमित मंधानी और मितेश वाढेर की जोड़ी को हराते हुए पहला स्थान हासिल किया। तीसरे और चौथे स्थान के लिए हुए मुकाबले में रवि सुखवानी और अमित जैस्वाल की जोड़ी ने २१-१४ और २१-१२ से सुशिल अग्रवाल और सुरेश निहाल की जोड़ी को हराया। वीआईपी क्लब के ही बैडमिंटन कोर्ट में खेले गए इन मुकाबलों में विजेता एवं उप विजेता टीम को क्रमश १०००० और ५००० के नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। तीसरे और चौथे स्थान पर रहे जोड़ियों को भी पुरूस्कार से नवाज़ा गया। उक्त सम्पूर्ण जानकारी युवराज उइके आयोजन समिति द्वारा दिया गया।