(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
गोंडवाना लेजेंड्स टूर्नामेंट में लम्बी रैली से छकाते बैडमिंटन के खिलाड़ी
गोंडवाना लेजेंड्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में हुए क्वार्टर फाइनल मुकबले में आज हुए मुकबले में लम्बी रैली देखने को मिला। पहले मुकाबले में अमित मंधान और मितेश वाढेर की जोड़ी ने १०-१५, १५-१२, और १५-७ से संदीप ढांड और शाश्वत श्रॉफ को पहले सेट में पिछड़ने के बाद शानदार गेम में वापसी करते हुए मात दिया। दूसरे मुकाबले में रवि सुखवानी और अमित जयसवाल की जोड़ी ने २०-१८, और १८-१६ के सीधे सेटों में मनोज वर्मा एवं नुतेन्द्र साहू को हराया। सेमीफइनल और फाइनल के मुकाबले कल वीआईपी क्लब के ही बैडमिंटन कोर्ट में खेले जायेंगे।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});