फाइनल की टिकट के लिए सडेन डेथ से तय हुआ फाइनलिस्ट
स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में आज दो सेमी फाइनल के मुकाबले खेले गए। लाल खदान मैदान में खेले जा रहे ७ ए साइड टूर्नामेंट में पहला मुकाबला जूनियर बॉयज विरुद्ध डेविल अकादमी के बीच हुआ। मैच में दोनों टीमों ने जबरदस्त टक्कर देते हुए निर्धारित समय तक १-१ से बराबरी पर मुकाबला समाप्त हुआ। पेनल्टी शूट में भी दोनों टीम का स्कोर बराबर ही रहा इस वजह से सडेन डेथ के द्वारा हुआ जिसमे डेविल्स अकादमी ४-३ से मुकाबले को जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया। आज के दूसरे सेमी फाइनल में बेहद आक्रामक शैली में फुटबॉल खेलते दोनों टीमों को देखा गया। फ्रेंड्स बॉयज और कृष्णा ऍफ़ सी के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीम ने अपने शानदार खेल से बैठे दर्शको का खूब मनोरंजन किया। फ्रेंड्स बॉयज़ की और से नवीन को मिले मौके को भुनाते हुए लगातार दो गोल दागे जिससे कृष्णा ऑफ सी की टीम वापसी नहीं कर पायी और मुकाबला २-० से फ्रेंड्स बॉयज़ ने जीतते हुए फाइनल का टिकट अपने नाम किया। आज सेमीफइनल मुकाबले में जिला फुटबॉल संघ के सचिव अजय यादव, मुख्य कोच शांतनु घोष, जीवन रजक, गई मधु बाबू, अजय सिंह , रमेश यदा आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आयोजन सचिव तार्निश गौतम ने दिया।