INTER SCHOOL CRICKETअन्तर स्कुल क्रिकेट टूर्नामेंट में हॉली क्रॉस के खिलाड़ियों ने बरसाए ताबरतोड़ छक्के
हॉली क्रॉस सीनियर सेकेंडरी स्कुल लालखदान में आयोजित अन्तर स्कुल टेनिस क्रिकेट बॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन चार मैच खेले गए। आज के मुकाबले में मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश सूर्य अध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं अध्यक्षता बीपी सिंह विधायक प्रतिनिधि मस्तूरी तथा मिथिलेश सिंह अध्यक्ष युवा मोर्चा जयराम नगर मंडल ने किया। पहला मैच गवर्नमेंट स्कूल देवरीखुर्द गायत्री विद्या मंदिर के बीच हुआ जिसमे गवर्नमेंट स्कूल के खिलाड़ियों ने नजदीकी मुकाबले में १३ रनो से मैच अपने नाम किया। दूसरे मैच में मल्टीपर्पज़ स्कूल के खिलाड़ियों ने बाज़ी मरते हुए मोहंती स्कूल को ३१ रनो से मात दी। मल्टीपर्पज़ स्कूल की और से हिमांशु ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया। तीसरे मैच हाई स्कोरिंग मैच रहा जिसमे मेज़बान हॉली क्रॉस की टीम ने १० ओवर में १५१ का विशाल स्कोर एमजीएम स्कुल के टीम के विरुद्ध बनाया, जिसके जवाब में एमजीएम की टीम ८९ रन बना सकी। मेज़बान टीम के रविश कुमार ने ९ छक्के जड़ते हुए ६८ रनो की धमाकेदार पारी खेला। रविश को उनके परफॉरमेंस के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड दिया गया। दिन के आखरी मैच में शानदार चेसिंग लाजपत राय स्कुल की टीम का लिटिल फ्लावर स्कुल के विरुद्ध खेलते हुए देखा गया। लिटिल फ्लावर ने १० ओवर में १० रनो के औसत से १०९ रन बनाये जिसे लाजपत राय के खिलाड़ियों ने 9.४ ओवर में ही हासिल कर लिया। अन्तर स्कुल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सरहाना मेज़बान स्कुल के प्रिंसिपल सिस्टर क्लैरिटा डी मेलो कोच देवेंद्र दास, एवं समस्त स्टाफ और आयोजन समिति के सदस्य जीतेन्द्र सिंह, ममता सिंह, करण पांडेय, अभिनव पांडेय, दीपक बारा, और राहुल गेडाम ने किया।