CRICKET BREAKING रणजी के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने झारखण्ड को ८ विकेट से हराया
झारखण्ड को ८ विकेट के बड़े अंतर से हराते हुए छत्तीसगढ़ की रणजी टीम ने अपनी विजयी शुरुआत किया है। नेहरू स्टेडियम गुवाहाटी में खेले जा रहे पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ टीम के आल राउंडर अजय मंडल ने बेहतरीन बॉल और बैट से खेल का मुजायरा करते हुए मैन ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम दर्ज किया। दूसरी पारी में आज टीम ने कल के स्कोर ६२ रन २ विकेट के नुक्सान पर आगे खेलते हुए बिना कोई विकेट गवाए १२९ रन २ विकेट २५.५ ओवर में बनाये, जिनमे अखिल हेरवाड़कर ने ६२ रन और अजय मंडल ने ३७ रनो की नाबाद पारी खेला। झारखण्ड की टीम की ओर से बोलिंग करते हुए आशीष कुमार और सुशांत मिश्रा को १-१ विकेट मिला। ज्ञात हो की छत्तीसगढ़ के टीम के साथ झारखण्ड का यह दूसरा भिड़ंत है जिसमे हुए पहले मुकाबले में भी राज्य की टीम १ के मुकाबले ३ अंको की बढ़त झारखण्ड के खिलाफ बनाये थे।