(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
दो दिवसीय गोंडवाना लेजेंड्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज़ आज से
गोंडवाना लेजेंड्स बैडमिंटन प्रतियोगिता रायपुर के वीआईपी क्लब में आज से शुरू हुआ. २ दिवसीय इस आयोजन में ३५ वर्ष से ज्यादा उम्र के ३२ खिलाड़ी डबल्स में खेलेंगे आज से शुरू हुए मुकाबलों में कुल ३१ मैच खेले जाने है. विनर होने वाले जोड़ी को १०००० के नकद का इनाम दिया जायेगा वही रनर्स अप टीम को ५००० की नकद राशि इनाम में मिलेगा. गोंडवाना ब्रदर स्पोर्ट्स क्लब एवं वीआईपी क्लब के सहयोग से होने वाले इस आयोजन के उद्घाटन के मुख्य अतिथि युवराज सिंह उइके संरक्षक गोंडवाना ब्रदर स्पोर्ट्स क्लब एवं राकेश पांडेय चेयरपर्सन वीआईपी क्लब है.
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});