बस्तर की रुक्मणि क्लब राज्यस्तरीय लीग फुटबॉल कप चैंपियनशिप की विजेता बनी
छत्तीसगढ़ फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित महिला लीग चैंपियनशिप में प्रदेश से इस बार ६ टीम ने हिस्सा लिया जिसमे अपने बेहतरीन परफॉरमेंस के बुते रुक्मणि क्लब बस्तर ने रायपुर के क्लब को रौंदते हुए ख़िताब अपने नाम किया। प्रदेश फुटबॉल संघ के पदाधिकारी मोहन लाल ने हमसे बातचीत करते हुए विस्तार से बताया की यह प्रतियोगिता फुटबॉल में महिला खिलाड़ियों के पोटेंशियल और उन्हें प्रोफेशनली आगे बढ़ने में बहुत मददगार है। लीग के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए श्री मोहन ने कहा की इसमें प्रोफेशनल क्लब के बैनर तले खिलाड़ी खेलते है। प्रतियोगिता में कम से कम ६ टीम को खेलना होता है। प्रत्येक टीम आपस में १० बार मुकाबला करते है। आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के गाइड लाइन के अनुसार एक मैच के बाद टीम को ३ दिन का आराम दिया जाता है। कुल ४५ दिनों तक चलने वाले इस मैराथन मुकाबले में सर्वाधिक अंक लाने वाली टीम इंडियंस विमेंस लीग में राज्य का प्रतिनिध्त्वि करती है। ज्ञात हो की राज्य फेडरेशन को निर्धारित मानकों में लीग फुटबॉल का आयोजन राज्य में करना अनिवार्य होता है उसी के आधार पर इंडिया ओंमेंस लीग में जाने का मौका खिलाड़ियों को मिलता है। १२ राज्यों की टीम इस बार उड़ीसा में इंडिया विमेंस लीग में खेलेंगे।