अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में डीपी ने सर्वाधिक गोल्ड जीतते हुए चैंपियन टीम का खिताब अपने नाम किया
डी.पी.विप्र कॉलेज की मेजबानी में आयोजित अंतर महाविद्यालय कराटे (महिला/पुरुष ) प्रतियोगिता 17 फरवरी को महाविद्यालय डिटोरियम हॉल में खेला गया l जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के लगभग 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सबसे पहले खिलाड़ियों को उनके वजन के हिसाब से अलग अलग वर्गों में बांटा गया तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य की उपस्थिति में खेल की शुरुआत हुई। सभी कॉलेज के कराटे खेलने वाले खिलाड़ियों के भाग लेने से मैच शाम तक खेले गए। पूरे प्रतियोगिता में सबसे अधिक गोल्ड डी.पी.विप्र महाविद्यालय ने जीतते हुए चैंपियन टीम रही। आयोजन सचिव डॉ अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित होने वाले खिलाड़ियों का प्रशिक्षण कैंप भी लगेगा जिससे आगे के मैचेस में खिलाड़ियों द्वारा और अच्छे परिणाम दे सके l श्री यादव ने आगे जोड़ते हुए कहा की कैंप से यह फायदा होता है कि कोच द्वारा खिलाड़ियों की छोटी-छोटी गलतियों को दूर कर खिलाड़ियों में आपसी तालमेल से उन्हें आगामी टूर्नामेंट्स के लिए पूरी तरह से तैयार कर देते है l प्रशिक्षण के बाद टीम कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के लिए टीम रवाना होगी l यह प्रतियोगिता 14 मार्च से 17 मार्च तक आयोजित है l उक्त आयोजन की मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अविनाश शेट्टी, छत्तीसगढ़ कराटे संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ l विजेता खिलाड़ियों को प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया l प्रतियोगिता में मुख्य रूप से डॉक्टर बसंत अंचल , डॉक्टर बी एस राव , डॉक्टर प्रमोद तिवारी ,डॉक्टर सुरेश पवार , डॉक्टर शारदा कश्यप ,आलोक शर्मा, सतीश गोयल, डॉ शेख शाहिद , शोभा राम टाइगर , राजेश सिंह समस्त क्रीड़ा अधिकारी शैलेंद्र तिवारी , निधीश चौबे ,डॉ मनीष तिवारी, मयंक चंद्रा , सृष्टि कांस्कर , राहुल सिंह ,विकास सिंह ,मनीष मिश्रा , सुशील मिश्रा, केशव आदि उपस्थित रहे l मैच निर्णायक खेत्रों महानंद ग्रुप द्वारा संचालित हुआ l संपूर्ण जानकारी आयोजन सचिव डॉ अजय यादव क्रीड़ा अधिकारी डी.पी. महाविद्यालय के द्वारा दिया गया l