जगन्नाथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे नीलांचल प्रतिनिधि
कोलिहादेवरी के खिलाड़ियों ने जीता मैच
बसना। नीलांचल सेवा समिति के प्रतिनिधि मंडल के आतिथ्य में जगन्नाथ क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय जाना एवं पार्षद व विधिक सलाहकार शीत गुप्ता ने अपने संबोधन में खेल के क्षेत्र में नीलांचल की योगदान तथा उपलब्धि को बताया साथ ही क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है,सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील के साथ प्रतिनिधियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया। उक्त कार्यक्रम में विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, मीडिया सलाहकार प्रकाश सिन्हा, बसना सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, पथरला सेक्टर प्रभारी विरेंद्र प्रधान, गोपाल गड़तिया, बसना सह प्रभारी आकाश सिन्हा, पथरला सह प्रभारी अजय प्रधान समेत खिलाड़ीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।