RANJI TROPHY UPDATE झारखण्ड के विरुद्ध खेलते हुए पहली पारी में अजय ने चटकाए ४ विकेट
छत्तीसगढ़ की टीम का रणजी में खेल का आगाज़ १७ फरवरी से झारखण्ड विरुद्ध नेहरू स्टेडियम गुवाहाटी से शुरू हुआ । ४ दिवसीय मैच में आज पहले दिन आल राउंडर अजय मंडल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए ४७ रन में ४ विकेट झारखण्ड के चटकाए। इससे पहले झारखण्ड की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। छत्तीसगढ़ के टीम ने विपक्ष को जमने का मौका ही नहीं दिया और लगातार विकेट चटकाते हुए झारखण्ड को ५१ ओवर में १६९ रनो पर आल आउट कर दिया। छत्तीसगढ़ की और से अजय मंडल ने ४ वही सुमित, रविकिरण, और सानिध्य हुरकत ने २-२ विकेट चटकाए। दिन का खेल ख़तम होने तक पहली पारी में छत्तीसगढ़ की टीम ने ३६ ओवर खेलते हुए १३५ रन ४ विकेट खोकर बना लिए थे। शशांक सिंह ४३ और अमनदीप खरे १७ रनो पर नॉट आउट बल्लेबाज़ी कर रहे है। झारखण्ड टीम की और से आशीष कुमार और शुशांत मिश्रा ने २-२ विकेट चटकाए है।