FOOTBALL UPDATE स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में आज हुए ६ मैच में १२ गोल खिलाड़ियों ने दागे
स्वर्गीय सुनीता गौतम स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन ६ मैच खेले गए। पहले दिन के खेले गए सभी मैच लगभग एक तरफ़ा ही रहे जिनमे श्री कृष्णा क्लब की टीम ने जीजीयू क्लब के विरुद्ध शानदार फुटबॉल का प्रदर्शन करते हुए ४-० से जीत हासिल किया। आज उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि शुशांत शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों से सौजन्य भेट करते हुए आयोजन समिति को बधाई दिया की खेल और खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए होने वाले इन प्रतियोगिताओ से खिलाड़ियों को अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करने का पूरा मौका मिलता है। आज के दिन का पहला मैच अली एफसी और स्पार्टन क्लब के मध्य खेला गया जिसमे अली एफसी की ओर से खेलते हुए अभय ने १२वे मिनट ओर रोनित ने २६ वे मिनट में गोल किया , विपक्षी टीम को खेल में वापस आने का कोई मौका न देते हुए अली एफसी ने स्पर्धा का पहला मुकाबला अपने नाम किया। ७ ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट में दिन का तीसरा मैच भी २-० से फ्रैंड्स बॉयज ने मारुती ११ को रौंदते हुए जीता। रघुराज ओर एफसी बिलासा के बीच हुए चौथे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटो का मुकाबला हुआ जिसमे रघुराज की टीम ने १-० से जीत अपने नाम दर्ज किया। ५ वे मैच में जूनियर बॉयज को वॉकओवर मिला वही अंतिम मैच में २-१ से डेविल एफसी की टीम विजयी रही।