वीर शिवाजी चिंगराजपार की टीम ने बेलटुकरी को धूल चटाते हुए जीता कबड्डी का खिताब
मस्तूरी ब्लॉक के पासीद में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में वीर शिवाजी कबड्डी टीम बिलासपुर ने बेलटुकरी को 30 अंको से हराकर खिताब अपने नाम किया। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एनआईएस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि मस्तूरी ब्लॉक के पासिद में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में वीर शिवाजी चिंगराजपारा बिलासपुर की टीम ने पूरे प्रतियोगिता में अजेय रहते हुए खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में स्कोर 37- 07 का रहा। इससे पहले हुए सेमीफाइनल मुकाबले में लिमहा की टीम को 25-08 के अंको से हराकर टीम ने फाइनल में प्रवेश किया था। विजेता टीम बिलासपुर को मुख्य अतिथि के द्वारा 10000 रु व ट्रॉफी एवं उपविजेता बेलटुकरी की टीम को 7000 रु व ट्रॉफी दिया गया। स्पर्धा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बिलासपुर टीम के मनीष यादव को 1100 रु व ट्रॉफी वही सुजल जांगड़े को बेस्ट कैचर के लिए 500 रुव ट्रॉफी तथ बेस्ट रैडर का खिताब बेलटुकरी टीम के जगमोहन साहू को 500 रु व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। विजेता टीम में – गोविंदा सिदार (कप्तान), मनीष यादव, दीपांशु, सुजल , दीपेश, नीरू, हेमन्त कैवर्त, सत्यम कैवर्त, विष्णु, विकास और नितेश शामिल थे इनके विजेता होने पर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष जीवन मिश्रा, जिला कबड्डी संघ सचिव प्रदीप यादव, रेफरी बोर्ड चैयरमेन हरबंश कस्तूरिया, छत्तीसगढ़ कबड्डी प्रिमियर लीग के चैयरमेन हेमन्त यादव, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, पुन्नी राम साहू, शरद यादव, महेंद्र पटेल राकेश देवांगन, श्यामू साहू आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है