(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी कराटे मुकाबले में चौकसे की फ़िज़ा दिखाएंगी अपने खेल का जलवा
चौकसे कॉलेज की बेहतरीन कराटे खिलाड़ी फ़िज़ा बानो जो की बी कॉम प्रथम वर्ष की क्षात्रा है, ने आज हुए इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में ६८ + किलोग्राम वेट केटेगरी में पहले स्थान पर रही। डीपी विप्र कॉलेज में आयोजित हुए इंटर कॉलेज कराटे ट्रायल जिसमे परफॉरमेंस के आधार पर यूनिवर्सिटी की टीम का चयन किया गया। आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स, जो की केरला में खेला जाना है में फ़िज़ा बानो बिलासपुर यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधितव करेंगी। ज्ञात हो की चौकसे कॉलेज की क्षात्रा फ़िज़ा अंतरास्ट्रीय मंच पर भी अपने कराटे के दाव का प्रदर्शन कर चुकी है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
Very interesting information!Perfect just what I was searching
for!Raise your business