सन राइस क्रिकेट सोसाइटी मूँगेली के दुर्गेश जिला कवर्धा अंतिम १६ में चयनित
मूँगेली के क्रिकेट अकादमी सन राइस क्रिकेट सोसाइटी के खिलाड़ी ऑल राउंडर दुर्गेश सोनकर का चयन कवर्धा में आयोजित ट्रायल देने के बाद सेलेक्सन मैच में अच्छे खेल की बदौलत कवर्धा जिला क्रिकेट संघ की 16 सदस्यों की सीनियर टीम में हुआ है। अकादमी के कोच जलेश यादव ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की दुर्गेश एक बेहतरीन क्रिकेटर है और पिछले ६ वर्षो से उनके अकादमी से जुड़कर लगातार प्रैक्टिस करते हुए परफॉर्म कर रहे है। श्री यादव ने कहा की मूँगेली जिला को क्रिकेट एसोसिएशन का मान्यता नहीं मिलने के कारण यहाँ के खिलाड़ियों को दूसरे जिलों में जाकर ट्रायल देना पड़ता है। श्री यादव ने उम्मीद जताते हुए कहा की जिले में कई खिलाड़ी खेल रहे है जिससे आगे और भी बेहतरीन खिलाड़ी इस क्षेत्र से निकलेंगे।