CPL UPDATE छत्तीसगढ़ टी २० कप क्रिकेट की हो रही तैयारी
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं अधिवक्ता प्रवीण जैन आज एक दिवसीय प्रवास पर शहर आए हुए थे। आपने राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा एवं निरिक्षण किया और इस विषय में चर्चा किया। अधिवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़ T20 कप क्रिकेट प्रतियोगिता 27 फरवरी से 13 मार्च तक राज्य के 4 जिलों के सम्बंधित स्टेडियम में संपन्न होगा। स्पर्धा का फाइनल मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में खेला जायेगा। ज्ञात हो की बिलासपुर में सीपीएल के मैच ४, ६, ८, और १० मार्च को प्रस्तावित है। श्री जैन ने आगे जोड़ते हुए कहा की इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रदेश के छुपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभारने का प्रयास किया जाता रहा है। प्रतियोगिता को निर्धारित मानक के साथ बेहतर ढंग से आयोजित किया जायेगा। उक्त विषय में पूरी जानकारी कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शेख समीर ने दी.
इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री जाविद अली , डॉ शाज़िया अली भी उपस्थित थे