स्वर्गीय सुनीता गौतम ७ ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज़ कल से
स्व. सुनीता गौतम स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन क्रीड़ा भारती एवं जिला फुटबॉल संघ बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में लालखदान ग्राउंड में कल 17 फरवरी को हो रहा है। प्रतियोगिता में 16 टीम भिड़ेंगे जिनके बीच मुकाबला होगा। कल मुकाबले के पहले दिन कुल 10 टीम भिड़ेंगी। पहला मुकाबला १२ बजे एफसी बिलासा और अली फुटबॉल क्लब के बीच दोपहर १२ बजे होगा। दूसरा मुकाबला १ बजे से फ्रेंड्स बे और स्पार्टन एफसी के मध्य खेला जायेगा, २ बजे से श्री कृष्णा और मारुती टीम के बीच रोचक भिड़ंत देखा जा सकता है, चौथा मुकाबला जूनियर बॉयज विरुद्ध रघुराज के साथ ३ बजे होगा वही दिन का आखरी मुकाबला डेविल विरुद्ध आरटीएस कॉलोनी के मध्य होगा। प्रतियोगिता का उदघाटन कल 3.30 बजे होगा जिनमे मुख्य अतिथि के रूप में सुशांत शुक्ला रहेंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल दीक्षित करेंगे तथा नारद रजक एवं अनिल निषाद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समस्त क्रीड़ा भारती के सदस्य, क्रीड़ा अधिकारी एवं खेल अनुदेशक प्रतियोगिता में आमंत्रित किये गए है।