यूनिवर्सिटी के हैंडबॉल टीम के लिए २२ फरवरी को होगा ट्रायल
अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय की आगामी हैंडबॉल टीम पुरुष एवं महिला वर्ग के चयन के लिए आगामी २२ फरवरी को साइंस कॉलेज में ट्रायल होगा, जिनमे सभी सम्बद्ध कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी एवं खिलाड़ी शामिल होंगे। साइंस कॉलेज के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी डाक्टर अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की २१ फरवरी को सेक्टर स्तरीय पुरुष एवं महिला वर्ग में सुबह १० बजे से हैंडबॉल के मैच होंगे एवं अगले दिन २२ फरवरी को यूनिवर्सिटी की टीम के लिए ट्रायल लिए जायेंगे। कितने खिलाड़ी ट्रायल के लिए उपस्थित होंगे के सवाल पर श्री सिंह ने कहा की ७० से ज्यादा खिलाड़ी बिलासपुर और जांजगीर के कॉलेज से यहाँ पहुंचेंगे। १६ सदस्यीय हैंडबॉल की टीम विश्वविद्यालय का बनेगा।