FOOTBALL BREAKING फुटबॉलर के करियर को प्रोफेशनल शेप देगा हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब एंड अकादमी
शहर में फुटबॉल के लिए नयी बेहतरीन खेप तैयार करने और प्रोफेशनल फुटबॉलर बनाने के लिए आगामी २६ फरवरी को नार्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट में दोपहर 3 ३० बजे इंडियन हीरोज बिलासपुर फुटबॉल क्लब और अकादमी के नाम से इंस्टिट्यूट की शुरुआत हो रहा है। इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव अजय सिंह ने बताया की शहर और क्षेत्र में कई टैलेंटेड फुटबॉलर है जिनमे राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता है जो कई बार सही ट्रेनिंग के आभाव में पीछे छूट जाते है। क्लब खिलाड़ियों के हुनर को तराशने का काम करेगा। क्लब महिला और पुरुष दोनों वर्गो के फुटबॉलर को प्रशिक्षण देगा। फुटबॉल के होने वाले तमाम प्रोफेशनल टूर्नामेंट्स के लिए क्लब खिलाड़ी तैयार करने का काम मुख्य रूप से करेगा। श्री सिंह ने आगे जोड़ते हुए कहा की आई लीग के बेहतरीन कोच बिमल घोष जिनका फुटबॉल कोचिंग में २५ वर्षो का अनुभव है जो की एयर इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रहे है और वर्तमान में मुंबई टिगर्स के हेड कोच है उनके अनुभव और प्रोफेशनलिज़म का फायदा यहाँ से खेलने वाले खिलाड़ियों को अकादमी से जुड़कर मिलने वाला है। क्लब के टेक्नीकल डायरेक्टर विमल घोष होंगे वही मुख्य कोच शांतनु घोष के साथ जी मधु बाबू एवं रयान रॉय शाह क्लब के कोच रहेंगे। अकादमी के एग्जीक्यूटिव समिति के सम्बन्ध में अजय सिंह ने बताया की मुख्य संरक्षक अटल श्रीवास्तव,अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड, महापौर राम शरण यादव, एवं सुजीत बोस को बनाया गया है। संरक्षक नवीन सिंह, तन्मय माहेश्वरी और डाक्टर अली ईरानी होंगे। श्री संतोष कदमपथ अकादमी के अध्यक्ष होंगे वही एग्जीक्यूटिव कमिटी में खेल और कोचिंग से जुड़े सम्मानित लोग है।