एमआरएफ पेस अकादमी में देंगे ट्रायल शहर के गेंदबाज़
शहर के दो तेज़ गेंदबाज़ आगामी १७ से १९ फरवरी तक चेन्नई के एमआरएफ पेस अकादमी में अपनी गेंदबाज़ी का ट्रायल देने वाले है। छत्तीसगढ़ के अंडर १९ टीम के कप्तान मयंक यादव और वासुदेव बरेठ कल चेन्नई के लिए रवाना हो रहे है। चेन्नई का यह अकादमी भारत में विश्व भर के तेज़ गेंदबाज़ो को तैयार करने और उनके तकनीक में सुधार लाने में वर्ष १९८७ से लगातार प्रीमियम संसथान है। अंतरास्ट्रीय मानकों पर गेंदबाज़ को यहाँ परखा जाता है जिनमे शामिल खिलाड़ियों को नेट्स पर गेंदबाज़ी करवाया जाता है उसके बाद उनके एक्शन को वीडियो में तब्दील कर उसमे जरूरी सुधार के लिए सही तकनीक को बताया और गाइड किया जाता है। एमआरएफ पेस अकादमी से कई नामी गेंदबाज ने ट्रेनिंग लिया है जिनमे ज़हीर खान, जवागल श्रीनाथ, इरफ़ान पठान जैसे बड़े नाम शामिल है। छत्तीसगढ़ के इन युवा खिलाड़ियों से जब हमने बात किया तो उन्होंने बताया की ये एक नया और बहुत सिखने वाला एक्सपीरियंस होगा जो की आगे के करियर में काफी मदद करेग। ज्ञात हो की ये दोनो खिलाड़ी जिले की सीनियर टीम के कैम्प में है।