रणजी में छत्तीसगढ़ की टीम का पहला मुकाबला १७ फरवरी से
रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की टीम अपना सफर १७ फरवरी से गुवाहाटी में झारखण्ड के विरुद्ध मैच में खेलते हुए करेगा । राज्य की टीम एलीट ग्रुप एच में है जिसमे छत्तीसगढ़ का मुकाबला दिल्ली और झारखण्ड से होगा। टीम आज और कल अभ्यास मैच खेलेंगे। ४ दिवसीय होने वाले मुकाबलों में छत्तीसगढ़ की रणजी टीम १७ से २० फरवरी तक झारखण्ड, २४ से २७ फरवरी तक तमिलनाडु और ३ से ६ मार्च के बीच दिल्ली के टीम से भिड़ेगी। टीम की कप्तानी हरप्रीत सिंह भाटिया करेंगे इसके अलावा सुमित रुइकर, अमनदीप खरे, अजय मंडल, आशुतोष सिंह, इयान कोस्टर, मोहम्मद शाहबाज़ हुसैन, पंकज राव, एम रवि किरण, सानिध्य हुरकत, संजीत देसाई, सहवान खान, शाकिब अहमद, शशांक सिंह, शुभम अग्रवाल, सौरभ मजूमदार, वीर प्रताप सिंह, और विश्वास मालिक शामिल है। टीम में कोच की भूमिका देवेंद्र सिंह बुंदेला निभा रहे है वही फिजियो की जिम्मेदारी राहुल अहलुवालिआ के अलावा ट्रेनर मनीष राठौर और टीम के मैनेजर गजानंद नायडू है।