इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट का सिलेक्शन ट्रायल १९ फरवरी को चौकसे कॉलेज में होगा
इंटर यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट जो की एपीएस रीवा में खेला जाना है के लिए अटल बिहारी यूनिवर्सिटी के टीम का सिलेक्शन ट्रायल आगामी १९ फरवरी को चौकसे साइंस और कॉमर्स कॉलेज में होगा. चौकसे कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डाक्टर शाहिद द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की सभी कॉलेज जो की बिलासपुर यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध है के स्पोर्ट्स अफसर अपने यहाँ के महिला क्रिकेटरो को सुबह ९.३० बजे चौकसे कॉलेज में ट्रायल के लिए ला सकते है. ट्रायल देने के लिए खिलाड़ियों की संख्या में कोई पाबंदी नहीं है. श्री शाहिद ने आगे जोड़ते हुए कहा कि प्रत्येक महिला खिलाड़ी अपने साथ क्रिकेट किट, टूर्नामेंट बॉल, जरूरी दस्तावेज जिनमे १०वी और १२वी की मार्कशीट, फीस की रशीद और दोनों डोज़ के टीके का प्रमाणपत्र एवं आई कार्ड लाना अनिवार्य होगा.