अन्तर महाविद्यालयींन कराटे महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन १७ फरवरी से
अन्तर महाविद्यालयींन कराटे महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन आगामी १७ फरवरी से डी पी विप्र महाविद्यालय में होगा. प्रतियोगिता ११ बजे से शुरुआत होगा. सभी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी अपने अपने खिलाड़ियों के साथ जरूरी कागज़ात के साथ प्रतियोगिता मे भाग लेने पहुंचेंगे. इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी देते हुए डी पी कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी डाक्टर अजय यादव ने बताया की मैच के परिणाम उसी दिन प्राप्त हो जायेगा. निर्णायकों के सम्बन्ध में श्री यादव ने कहा की कराटे संघ की और से निर्णायक मैच के लिए होंगे. लगभग ३० से ३५ खिलाड़ियों के भाग लेने की सम्भावना है. मैच में सिलेक्शन के आधार पर विश्विद्यालय की कराटे टीम बनेगा.